Chhattisgarh: यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 6 यात्री घायल, दो गंभीर…

0
173

कोरबा: कोरबा से राजधानी रायपुर आ रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है. कनकी-पंतोरा मार्ग पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित मुख्य सड़क को छोड़कर डिवाइडर को तोड़ते हुए उसके उपर जा चढ़ी. हादसे में लगभग 6 यात्री घायल हुए हैं. जिनमें से दो को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे का शिकार हुई बस राधे-कृष्ण कंपनी की है. यह मामला पंतोरा थाना क्षेत्र का है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना तड़के लगभग 4:00 बजे की है, यात्री बस पर लगभग 20 लोग सवार थे, जिसमें से सभी यात्री कोरबा बस स्टैंड से सवारी करने बैठे हुए थे. बस की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और चालक सड़क के बीच बने डिवाइडर को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गया. हादसे के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here