Chhattisgarh: दीपावली पर्व के पहले बिजली आपूर्ति रहेगी ठप्प…

0
123

जांजगीर: दीपावली पर्व के पहले शहरी क्षेत्र में पर्व के दौरान आपूर्ति बाधित न हो, इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। 25 अक्टूबर से बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद कर मेंटेनेंस का काम कराया जाएगा। जिसमें पेड़ों की छंटाई, नए स्विच सहित अन्य सामान लगाए जाएगा। इसके साथ ही जरूरत मुताबिक तार खींचे भी लाएंगे। बुधवार से शुरू होकर मेंटेनेंस का काम लगातार 10 नवंबर तक जारी रहेगा।

इसके बाद टेस्टिंग की जाएगी और खराबी पाए जाने पर दुरूस्त किया जाएगा। दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। बिजली की खपत दीपावली के दौरान बिजली की खपत 5 मेगावाट और बढ़ जाती है। इससे लोड शेडिंग जैसी स्थिति रहती है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली गुल की समस्या से दो चार होना पड़ता है। इन समस्याओं के निजात के लिए बिजली विभाग द्वारा लगातार मेंटनेंस का काम किया जाएगा।

बिजली उपभोक्ता रखें सावधानी

शहर में मेंटनेंस कार्य के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के समूह में कटौती होगी। उपभोक्ताओं को चाहिए कि जब मेंटनेंस हो रहा है, अपने मीटर के बाद मुख्य स्विच बोर्ड बंद कर दें, ताकी जब फिर से लाइन चालू हो तो अचानक घर के विद्युत उपकरणों पर लोड न पड़े और फाल्ट होने की समस्या से बचा जा सकें।

पेयजल व निस्तारी संबंधी नहीं होगी समस्या

बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के लिए अलग-अलग तिथियों में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं बिजली व्यवस्था ठप रहने के बावजूद भी शहर में पेयजल की समस्या नहीं होगी। अधिकांश घरों में 8 बजे से पहले लोग नहाकर पीने का पानी भर लेते है। इसलिए बिजली गुल 8 से किया जा रहा है। इसके अलावा जो लेट वाले हैं, वे 25 से अपने-अपने मोहल्ले में तिथि देखकर परेशानी से बचने 8 बजे से पहले नहाकर पानी भर लें।

कब कहां रहेगी बिजली गुल

25 अक्टूबर को कुबेर, पारा, बगीचा पारा, रेलवे स्टेशन, मेन रोड नैला व आसपास क्षेत्र, 26 को शारदा चौक, बोंगापार, नेताजी चौक से कचहरी चौक व लिंक रोड, 27 को आईबी रेस्ट हाऊस के पीछे, चर्च के पास, राधाकृष्ण मंदिर टेलीफोन एक्सचेंज व आसपास क्षेत्र, 28 को भीमा, खडफड़़ी पारा, सिटी कोतवाली, केरा रोड, जेल बिल्डिंग, दीनदयाल कॉलोनी, शांति व आसपास क्षेत्र, 29 एसपी बंगला, सीईओ जिपं बंगला, दीप्ति विहार, आर्या इनक्लेव व आसपास क्षेत्र, 30 समस्त हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, 31 को कलेक्टर आफिस, एसपी आफिस, जिला अस्पताल, जिला पंचायत आफिस व आसपास क्षेत्र, 1 नवंबर को सीएमएचओ ऑफिस, कॉलोनी, हसदेव, बिहार, आर्या रेसीडेंसी व आसपास क्षेत्र, 2 नवंबर पुराना रोजगार कार्यालय, शिवराम इनक्लेव, गिन्नी पेट्रोल पंप व आसपास क्षेत्र, 3 नवंबर को जैन स्वीट्स, एलआईजी ऑफिस, पुराना चंदनिया पारा, नया चंदनिया पारा, कालिका होटल के पीछे व आसपास क्षेत्र, 4 नवंबर को रमन नगर, शंकर नगर, मदन पेट्रोल, गट्टानी होंडा, चांपा रोड व आसपास क्षेत्र, 5 नवंबर को इनकम टैक्स ऑफिस, शिव मंदिर, अनंत विहार, विष्णु विहार, बीडी महंत व आसपास क्षेत्र में बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जाएगा।

बुधवार से शहर में दीपावली पूर्व मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इस दौरान पेड़ो की कटाई सहित पुराने जंफर व अन्य पाटï्र्स बदले जाएंगे। इसके लिए सुबह 8 से दोपहर 1 बजे बजे तक बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जाएगा। समय पर काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here