ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
लोहारसी में एसीसी सीमेंट प्लांट का शासन के द्वारा जनसुनवाई रखा गया था। इस जनसुनवाई में जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना कोई बात किए गुंडागर्दी करते हुए कांग्रेसियो के द्वारा कुर्सी टेबल को तोड़ा गया टेंट मंच को उखाड़ा गया यह बहुत ही निंदनीय है, इनका उद्देश्य क्षेत्र का विकास नहीं खुद का विकास था इसलिए बिना बातचीत किए तोड़फोड़ किया गया,क्षेत्र के विकास के लिए क्या सही है और क्या गलत इस पर निश्चित रूप से बातचीत होना था।जिस तरह से कांग्रेसी , जांजगीर ,चांपा, पामगढ़ , शक्ति, बाराद्वार ,तखतपुर, बिलासपुर ,बिल्हा, बेलतरा ,बाहर से आए और गुंडागर्दी करते हुये मंच माइक को फेंके तोड़फोड़ किए यह बहुत गलत है , इसकी जितनी निंदा की जाए कम है,समर्थन करना और विरोध करना एक सिक्के के दो पहलू के बराबर है। विरोध करना ,गलत नहीं है किंतु अपनी बातों को सार्थकता पूर्ण तर्कपूर्ण अपनी बातों को रखना था आप को समर्थन करनी है तो अपनी बातों को तर्कपूर्ण रखिए ,,स्वयं के विकास के नेतागिरी करना उचित नही है, क्षेत्र के विकास के लिए नेतागिरी करें वह ज्यादा अच्छा है , यह कांग्रेसी अपने विकास के लिए आए थे क्षेत्र के विकास से इनको कोई लेना देना नहीं। , लोहारसी में शांतिपूर्ण ढंग से जन सुनवाई चल रहा था और बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं बुजुर्ग युवा जनसुनवाई में शामिल हुए थे और एक के बाद एक अपनी बातों को तर्कपूर्ण ढंग से रख रहे थे , अचानक से कांग्रेसी प्लान करके आये और तोड़फोड़ चालू कर दिया। प्लांट लगने से क्या क्या फायदे हैं यह बातें क्षेत्र की जनता को समझनी है ,और वे समझ भी रहे हैं, प्लांट लगने से क्या क्या नुकसान होगा यह प्लांट के अधिकारी कर्मचारियों को समझना पड़ेगा। प्लांट लगने से पर्यावरण प्रदूषित होगा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा वहीं इसके फायदे भी है बड़ी संख्या में मस्तूरी विधानसभा के लोग पलायन करते हैं खासकर जहां प्लांट लग रहा है उस क्षेत्र के लोग, प्लांट खुलने से पलायन की समस्या दूर होगी लोगों को रोजगार मिलेगा। सीमेंट बनाने के लिए जहां कोयला जिप्सम चूना पत्थर क्लीन्कर उपयोग किया जाता है वहीं ,हेक्सालवेंट क्रोमियम जैसे रसायन का भी उपयोग किया जाता है जो कि स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है इसलिए (1) 100बिस्तर वालासर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल की व्यवस्था होनी चाहिए (2) प्रभावित लोग हैं उन्हें अनिवार्य रूप से नौकरी एवं रोजगार मिले! (3)प्लांट में अनिवार्य रूप से लोकल लोगों को महत्व मिले आउटसोर्सिंग ना हो !(4) यहां के लोगों को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था अगर स्किल ,व्यक्ति चाहिए तो बाहर ले जाने के लिए भी व्यवस्था बनानी चाहिए ,।(5)प्लांट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इतने प्रतिशत लोगो को सदैव नौकरी मे रखा जायगा ।(6) प्लांट में यहां के लोगो लिए महाविद्यालय की व्यवस्था ताकि आसपास के लोग पढ़ाई करके इस प्लांट में अपना रोजगार पा सके ,(7) सभी प्रभावित गांवों में कचरा गाड़ी की व्यवस्था , (8) हर साल पेड़ लगाने का लक्ष्य पर्यावरण के लिए पर्याप्त मात्रा में पेड़ लगाने हेतु उचित व्यवस्था ताकि पर्यावरण में हमेशा सुधार रह रह सके ठेकेदारी प्रथा ना हो इन शर्तों के साथअगर प्लांट खुलता है तो यह निश्चित रूप से मस्तूरी विधानसभा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी ।