बालोद: तहसील साहू संघ व परिक्षेत्रीय साहू समाज चारवाही के संयुक्त तत्वावधान में मां कर्मा जयंती व आदर्श विवाह का आयोजन 2 अप्रैल को ग्राम बिरेतरा में होगा।जिसमें बालोद जिला के ग्रामीण अंचलों से साहू समाज के अलग अलग ग्रामीण पदाधिकारीगण शामिल होंगे।
इस दिन सामाजिक बन्धुओ के द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाए जाएंगे।सर्वप्रथम ग्रामीण साहू समाज के महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुष,बच्चे बाजे गाजे के साथ माता कर्मा का जयघोष के साथ ग्राम में भ्रमण करेंगे,तदोपरान्त कार्यक्रम स्थल में भक्त माता कर्मा प्रतिमा की पूजा अर्चना की जावेगी।
इस सामूहिक आदर्श विवाह में चार जोड़े की शादी होगी। जिसमें विधिवत मंत्रोच्चार से समााजिक रस्में पूरी करवाई जाएगी। दोपहर को सभी जोड़ों को विवाह की वेदी पर बैठने के लिए नंबर आवंटित किए जाएंगे। पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से एक-दूजे के साथ जीवन भर साथ निभाने की रस्में पूरी करवाएगी।