Chhattisgarh: महादेव कावरे ने तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया

Must Read

दुर्ग: संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे द्वारा बेमेतरा जिला के अनुविभागीय अधिकारी साजा एवं तहसील कार्यालय साजा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कावरे द्वारा सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी साजा के न्यायालय में लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया गया, जहां 103 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें सर्वाधिक व्यपवर्तन के 28 प्रकरण लंबित पाया गया जिन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए, इसी प्रकार न्यायालय तहसील साजा 62 प्रकरण लंबित पाए गए, लंबित प्रकरणों में पटवारियों से तत्काल प्रतिवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए एवं न्यायालय नायब तहसीलदार में 57 प्रकरण लंबित पाए गए, जहां संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा प्रकरणों के अवलोकन के दौरान प्रकरण ऑनलाइन दर्ज नहीं पाए जाने से रीडर यशवंत साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कावरे ने पटेली कमिशन के लंबित वितरण पर तहसीलदार को फटकार लगाते हुए 02 दिवस के भीतर संबंधितों को राशि वितरित करने के निर्देश दिए गए।

रिकॉर्ड अद्यतन नही पाए जाने पर कर्मचारी की रोकी वेतन वृद्धि –

कावरे ने तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, जहां उनके द्वारा कार्यालय में संधारित किए जाने वाले पंजीयों जैसे कोटवारी पंजी कैश बुक वर्गीकरण पंजी का अवलोकन किया गया, सर्किल नोट बुक का संधारण नही पाए जाने पर संबंधित लिपिक श्री नरोत्तम सोनकर, कानूनगो की वेतन वृद्धि रोकी गई। संभागायुक्त कावरे द्वारा साजा तहसील के अधिवक्ताओं से न्यायालय प्रकरणों के निराकरण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई, जिस पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में संतुष्टता व्यक्त की गई, अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय परिसर में बैठक व्यवस्था के संबंध में मांग रखी गई.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles