spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सार्वजनिक स्थान पर ताश खेलने से मना करने पर व्यक्ति कि...

Chhattisgarh: सार्वजनिक स्थान पर ताश खेलने से मना करने पर व्यक्ति कि बुरी तरह से पिटाई, इलाज के दौरान मौत…

जांजगीर: घर के सामने ताश खेलने से मना करने पर नाराज चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को इतना मारा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में दाखिल किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया है। इसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।

एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम उसलापुर में दउवा उर्फ पुरषोत्तमदास महंत, हेमंत दास महंत, रुबल दास महंत और एक अन्य व्यक्ति शंकर दास के घर के सामने ताश खेल रहे थे। सार्वजनिक स्थान पर ताश खेलने से शंकर दास ने मना किया। इससे चारों लोग नाराज हो गए और उससे विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर चारों ने मिलकर शंकर दास पर लाठी, रॉड और टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इससे शंकर दास के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। उन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img