Chhattisgarh: पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री मुख से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन…

0
149

भिलाई: नेत्रविहीन होकर भी 22 से अधिक भाषाओं के विद्वान पद्मविभूषित चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज नौ दिवसीय श्रीराम कथा के लिए भिलाई आ रहे हैं। आपको बता दें कि उनके द्वारा दिए गए धाराप्रवाह शास्त्र साक्ष्यों ने लगभग 5 शताब्दी से उलझे श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण में उच्चतम न्यायालय में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। चलते फिरते एनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा को लेकर भिलाई के आयोजन स्थल जयंती स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।‌

रायपुर स्थित माता कौशल्या मानस प्रचारिणी सभा के संरक्षक अशोक चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जयंती स्टेडियम में 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से मध्यान्ह 1 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव बाधा निवारक कथा होगी। प्रतिदिन मध्यांह 2:30 से 4 एवं सायं 7 से 8 बजे तक संगीत विशारदों और गायकों द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here