Chhattisgarh: भैसबोड पोस्ट ऑफिस में लाखों का घपला करने वाला डाकपाल गिरफ्तार, पढ़िए पूरी कारनामा…

0
247
Chhattisgarh: भैसबोड पोस्ट ऑफिस में लाखों का घपला करने वाला डाकपाल गिरफ्तार, पढ़िए पूरी कारनामा...

116 खाते में पाई गई 16 लाख 58 हजार से ज्यादा की हेरा फेरी, रकम 30 लाख तक पहुंचने का अनुमान,पढ़िए कारनामा

बालोद: बालोद पुलिस ने भैसबोड पोस्ट ऑफिस में हुए लाखों की हेराफेरी के मामले में वहां के डाकपाल योगेश कोर्राम निवासी गोड़री को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अब तक जांच में 116 खातों में 16 लाख 58000 रुपए से ज्यादा की हेरा फेरी सामने आई है। तो अनुमान है कि यह रकम 25 से 30 लाख तक पहुंच सकती है। प्रकरण का मुख्य आरोपी को गृह ग्राम गोड़री ( निपानी) से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

जो फर्जी फिक्स डिपाजिट, पासबुक में फर्जी एन्ट्री कर, खाते से फर्जी पैसा आहरण कर लाखों का गबन किया था। वर्तमान जांच में कुल 116 खाताधारको से कुल 16,85,490 रूपये का धोखाधड़ी / गबन करनापाया गया है। बालोद पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विकास कुमार सोनी, उप संभागीय निरीक्षक कार्यालय, डाक उप संभाग बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 06 अक्टूबर 2021 से 20 जुलाई 2022 के मध्य पोस्ट आफिस शाखा डाकघर ग्राम भैंसबोड़ पदस्थ डाकपाल योगेश कुमार कोर्राम पिता पहाड़ सिंह ग्राम गोड़री के द्वारा विभिन्न खाताधारको से उनके खाता में पैसा जमा न कर केवल उनके खाता के पास बुक में एन्ट्रीकर जमा किये गये रकम को शासकीय हिसाब में न लेकर अपने पास रख लेता था।

आरोपी के द्वारा अपने शाखा के खाताधारको के खाता के प्रराम्भिक जांच पर कुल 116 खाता धारको से कुल 16,85,490 रू का धोखाधड़ी कर उनकी राशि को गबन करना पाये जाने की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 330/2022 धारा 420, 409, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बैंक के खाता धारकों की शिकायत की जांच जारी है तथा धोखाधड़ी की रकम लगभग 25 से 30 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर आरोपी डाकपाल योगेश कुमार कोर्राम पिता पहाड़ सिंह कोर्राम उम्र 27 साल ग्राम गोड़री थाना व जिला बालोद के गृह ग्राम गोड़री में रेड कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी अपने शाखा डाकघर ग्राम भैंसबोड़ के विभिन्न खाताधारको के विभिन्न खाता से विभिन्न खाताधारको से उनके खाता में पैसा जमा न कर केवल उनके खाता के पास बुक में एन्ट्रीकर जमा किये गये रकम को शासकीय हिसाब में न लेकर अपने पास रख लेता था, पूर्व में 40,000 रूपये को अपने शाखा में हुऐ हेरा फेरी को भरपाई करने की चक्कर में सट्टा व जुआ में पैसा लगाकर खाताधारको के पैसों को हड़प कर खर्च कर दिया एवं पैसे के भरपाई करने के चक्कर में लाखों रूपयों का गबन कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here