Chhattisgarh: गर्भवती महिला को समय पर 102 महतारी और 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिला, मौत…

0
390

कोरबा: समय पर 102 महतारी और 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण गर्भवती महिला को समय पर इलाज नहीं मिल सका. जिसके कारण महिला और उसके पेट में पल रहे मासूम की मौत हो गई है. ऐसे में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं के खोखले और झूठे दावों की पोल खुल गई है.

वहीं इस घटना के बाद परिजनों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. बता दें कि, विकासखंड कोरबा अंतर्गत श्यांग क्षेत्र के डूमरडीह में रहने वाले बलिंदर सिंह की 37 वर्षीय पत्नी फूलवती यादव गर्भवती थी और उसका प्रसव नजदीक था. परिजनों के मुताबिक नजदीकी केंद्र में उसका उपचार कराया जा रहा था. एक दिन पहले महिला को दर्द उठने पर परिजन हरकत में आए. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 और 108 पर संपर्क किया, लेकिन 1 घंटे के प्रयास में भी सुविधा उपलब्ध नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here