Chhattisgarh : सीएम बघेल की कलाई पर सजी गोबर और धान से बनी राखी

0
237
Chhattisgarh : सीएम बघेल की कलाई पर सजी गोबर और धान से बनी राखी

रायपुर(Chhattisgarh) 31 अगस्त 2023 : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाई पर गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और धान के बीज से बनाई गई राखी सजी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कल रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाई पर यह विशेष राखी बांधकर उनके लिए मंगलकामना की।

नायक ने गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा तैयार राखी खरीदकर मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : CM बघेल से मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय के निराकरण हेतु की मुलाकात

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों से ग्रामीण बहनों द्वारा बनाई गई राखी का रक्षाबंधन के पर्व पर उपयोग करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने नायक को भी रक्षाबंधन पर उपहार भेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here