Chhattisgarh: एसबीआई एटीएम में तैनात गार्ड से ही चल गई गोली, पुलिस जांच जारी

0
170

मुंगेली: मुंगेली के बड़ा बाजार क्षेत्र में एटीएम के बाहर शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। यहां एसबीआई चेस्ट ब्रांच के बाहर एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने CMS कंपनी के कर्मचारी पहुंचे थे, जिनके साथ बतौर गार्ड अशोक टंडन जिनकी उम्र 55 वर्ष भी मौजूद थे।

मूलतः नवागढ़ निवासी और वर्तमान में मुंगेली के दाऊपारा में रह रहे अशोक टंडन के हाथों से दुर्घटना वश उनकी 12 बोर की दुनाली बंदूक अचानक गोली चल गई। गन लॉक ना होने की वजह से चली गोली सुरक्षाकर्मी अशोक टंडन के ही हाथों में लगी और उनके दोनों हाथ पूरी तरह जख्मी हो गए, जिससे खून बहने लगा।

इधर एटीएम के बाहर भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के वक्त यहां अच्छी खासी भीड़ थी, लेकिन गार्ड के अलावा किसी और को गोली नहीं लगी, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

गोली चलने से घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल भर्ती किया गया है वही जिला अस्पताल से बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है, वहीं घटना की जानकारी पाकर पहुंची मुंगेली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here