spot_img
Homeक्राइमChhattisgarh: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या, सुसाइड...

Chhattisgarh: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में साला और साली का भी नाम

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया है। जान देने के पहले उसने अपनी बहन से फोन पर करके कहा कहा था कि, अब मुझे जीना ही नहीं है। इसके अलावा उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, साला और साली को बताया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

मूल रूप से मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गोरखपुर का रहने वाला रीबल सलूजा (36) की शादी गौरेला के अंधियारखो की रहने वाली रानी सलूजा(34) से हुई थी। शादी से उनके 2 बच्चे भी हैं। बताया गया है कि रीबल कुछ काम नहीं करता था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था। इसी बात से नाराज होकर रानी उसे छोड़कर अपने मायके आ गई थी। उसके दोनों बच्चे भी अपनी मां के ही साथ थे।

बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने से रीबल काफी दुखी था। इसके चलते रविवार को वह भी गौरेला आ गया था। इसके बाद उसने अपनी बहन को फोन भी किया था। रीबल ने अपनी बहन को फोन कर कहा था कि मुझे बस रानी ही दिखती है। मगर उसने मुझे काफी परेशान कर रखा है। बच्चों को भी साथ ले आई है।

मैं बच्चों के बिना नहीं जी सकता हूं। बच्चे भी मेरे साथ जाने को तैयार नहीं हैं। रीबल ने अपनी बहन से कहा कि मुझे कुछ हो जाएगा तू देखना तू इन सबको। ये बहुत सारा लोन लेकर आ गई है। लोग घर पर आकर पैसे मांगते हैं। मेरे ससुरालवाले मुझे प्रताड़ित करते हैं, कहते हैं पहले कुछ काम कर फिर तेरे साथ जाऊंगी। मुझे पता नहीं इन लोगों ने क्या कर दिया है..बहन तू देख लेना। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img