मैक्लारेन भारतीय बाजार में रखेगी कदम, अक्टूबर में खोलेगी अपना पहला डीलरशिप केंद्र

0
289

नयी दिल्ली: लक्जरी कार कंपनी मैक्लारेन आॅटोमेटिव इस साल अक्टूबर में मुंबई में अपना पहला डीलरशिप केंद्र खोलने के साथ भारतीय बाजार में कदम रखेगी। मैक्लारेन ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय बाजार कंपनी का 41वां वैश्विक क्षेत्र होगा।

बयान में अनुसार, अक्टूबर में पहले डीलरशिप केंद्र का उद्घाटन कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मैक्लारेन अपने ब्रिटेन के संयंत्र में तैयार कई तरह की ‘सुपरकार’ बेचती है। बयान में कहा गया कि मुंबई में कंपनी का डीलरशिप केंद्र मैक्लारेन की पूरी श्रृंखला की बिक्री, बिक्री बाद सेवाओं की पेशकश करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here