Chhattisgarh: दो आरक्षकों को रिश्वत मांगने के आरोप में किया गया निलंबित…

0
251

कवर्धा: भोरमदेव थाने के दो आरक्षकों को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भोरमदेव थाने के आरक्षक आशीष वैष्णव और सुनील पांडेय को शराब बेचने का आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षकों ने ग्राम चौरा में एक युवक को धमकाते हुए शराब बेचने का आरोप लगाकर 7 हजार रुपए रिश्वत मांगा था। पीड़ित युवक ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।

बता दें मामला 6 महीने पहले का है। जब भोरमदेव थाने का आरक्षक आशीष वैष्णव ग्राम चौरा में खेती- किसानी करने वाले एक युवक के घर पहुंचा। इसके बाद आरक्षक युवक को धमकाते हुए शराब बेचने को झूठा आरोप लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दी। इतना ही नहीं इसके बाद आरक्षक ने सजा से बचाने के लिए 7 हजार रुपए देने और हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने दबाव बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here