Chhattisgarh: पानी की सप्लाई 3 और 4 जुलाई को बंद रहेगी…

0
208

दुर्ग: भिलाई नगर निगम ने शिवनाथ इंटकवेल फिल्टर प्लांट की पाइप लाइन की मरम्मत को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब 28-29 जून की जगह 3-4 जुलाई को मेंटेनेंस किया जाएगा। इसलिए भिलाई के सभी घरों में 28 और 29 को सप्लाई का पानी पहले की तरह आएगा। अब सप्लाई 3 और 4 जुलाई को बंद रहेगी।

भिलाई निगम से मिली जानकारी के मुताबिक शिवनाथ इंटक वेल वाटर फिल्टर प्लांट से आने वाली रॉ वाटर पाइप लाइन में (1200 एमएम डाया) पुलगांव चौक से नयापारा चौक के बीच लीकेज हो गया है। इसके मरम्मत के लिए शट डाउन किया जाना है। बिना शट डाउन पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत नहीं हो पाएगी। निगम आयुक्त के निर्देश पर लीकेज का मेंटेनेंस पहले 28 जून 2023 को किया जाना था। किसी कारण से अब ये 3 जुलाई को किया जाएगा। इस दौरान इंटक वेल और फिल्टर प्लांट पूरी तरह से बंद रहेगा। इसलिए अब आज शाम और 29 जून को पूरा दिन पानी सप्लाई प्रभावित न होकर 3 जुलाई को दूसरी पाली और 4 को पूरा दिन पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here