spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जिला पंचायत सदस्य ने मीडिया और अधिकारियों को भेजी ऐसी तस्वीरे,...

Chhattisgarh: जिला पंचायत सदस्य ने मीडिया और अधिकारियों को भेजी ऐसी तस्वीरे, लिखा- यहाँ रहने वाली छात्रों का ऐसा हाल है…

जशपुर: छात्रों का भविष्य उज्ज्वल करने के उद्देश्य से जिले के कुनकुरी में डीएमएफ फंड से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में भारी अव्यवस्था की खबर आ रही है। अहम बात ये है कि इस अवव्यवस्था के चलते यहां रहकर पढ़ने वाले बच्चे बीमार पड़ रहे है। इसका खुलासा जिले के जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने किया है।

डीडीसी कुलदीप ने जिले के कलेक्टर ,आदिवासी सहायक आयुक्त एवं मीडिया को व्हाट्सएप्प मैसेज करके बताया है कि संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में बच्चो को न तो अच्छा भोजन दिया जाता है न ही यहां रहने वाली छत्राओं का उत्तम देख रेख होता है नतीजतन यहां की छात्राएं बीमार पड़ रही है।उन्होंने व्हाट्सएप्प मैसेज में बीमार छात्रा का वीडियो और गुणवत्ताविहीन भोजन की तस्वीरे भी भेजी है। 

उनके द्वारा भेजे गए मैसेज में लिखा है —

जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक में स्थित हाई संकल्प शिक्षण संस्थान में भारी अव्यवस्था के कारण बीमार पड़ रहे हैं। छात्राएं।

मिली जानकारी के अनुसार हास्टल प्रभारी से समस्या को लेकर छात्रों के द्वारा कहे जाने पर-यह कह कर पड़तालित किया जाता है कि तुम लोग पढ़ने लिए आये हो तो पढ़ाई करो। नहीं तो भागों। यहां का भोजन व्यवस्था घटिया तथा स्तरहीन होता है।

पानी और टायलेट का उचित व्यवस्था नहीं होने से गन्दगी फैल रही है जिसके कारण यहां बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। जब माननीय कलेक्टर महोदया डा० प्रियंका शुक्ला के कार्य काल में प्रति माह 15तारिख छात्रावास का निरिक्षण किया जाता था। जिसके कारण ही जशपुर पुरे राज्य में  प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यहां पालकों का सम्मेलन नहीं बुलाया जाता है। बच्चे की स्वस्थ्य जांच भी नहीं किया जा रहा है।

पढ़ाई व्यवस्था ठप्प हो गई है।

और बच्चे घर भाग कर जान बचाने के लिए विवश हो रहे हैं। यदि सरकार को संस्था संचालित करने में कठिनाई हो रही है।अति शीघ्र संख्या को बंद किया जाए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img