महासमुंद 19 सितम्बर 2022 : कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार 22 सितम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई है।
बैठक में पीसी-पीएनडीटी एक्ट अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, सोनोग्राफी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के संबंध में तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने कहा है।