CM Bhupesh Baghel: अवैध कब्जा व चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश

Must Read

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माठ और चरोदा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद धरसींवा के रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित विकास एवं निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अवैध कब्जा एवं चोरी की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश एसएसपी रायपुर को दिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में सड़क मुआवजा के प्रकरणों, नरवा कार्यक्रम, स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल का वितरण, नवीन सड़कों के निर्माण के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के साथ ही गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण की यूनिट लगाए जाने का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभागायुक्त श्री यशवंत कुमार, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles