Comedian Munawar Faruqui : कल नहीं होगा मुनव्वर फारूकी का शो, दिल्ली पुलिस ने रद्द की अनुमति

0
236
Comedian Munawar Faruqui : कल नहीं होगा मुनव्वर फारूकी का शो, दिल्ली पुलिस ने रद्द की अनुमति

नई दिल्ली : पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) को मध्य दिल्ली में कार्यक्रम करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार किया गया है।

इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने शहर के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कार्यक्रम को रद्द करने का अनुरोध किया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्य जिले की पुलिस ने लाइसेंसिंग इकाई को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उक्त कार्यक्रम से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें :-झारखंड सियासी संकट : शिफ्ट किए जा रहे सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक, MLA तीन बसों से अज्ञात गंतव्य के लिए रवाना

मध्य दिल्ली के एसपीएम सिविक सेंटर के सी-ब्लॉक स्थित केदारनाथ साहनी प्रेक्षागृह में 28 अगस्त रविवार को फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) का कार्यक्रम आयोजित होने वाला था।

पुलिस के अनुसार, मध्य जिले की पुलिस ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट लाइसेंसिंग इकाई को सौंपी जिसके बाद कार्यक्रम के लिए उसी दिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि अनुमति देते समय फॉर्म में पहले से लिखा होता है कि अमुक कार्यक्रम से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द खराब नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अगर लाइसेंसिंग इकाई को कोई जानकारी मिलती है कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है तो कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति रद्द कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें :-CG News : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी तीजा पर्व की बधाई

विश्व हिंदू परिषद की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया कि फारूकी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाए। गुप्ता ने पुलिस से कहा कि कार्यक्रम रद्द कर दिया जाए अन्यथा विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘‘विहिप ने रीढ़विहीन दिल्ली पुलिस पर धौंस जमाने में कामयाबी पाई। मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) का कार्यक्रम रद्द हुआ। गांधीजी ने कहा था, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरे घर को चारों तरफ से दीवारों से घेर दिया जाए और खिड़कियां बंद कर दी जाएं।’ क्या आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने वाले भारत में सांप्रदायिक सौहार्द इतना नाजुक है कि वह किसी कॉमेडी कार्यक्रम से टूट सकता है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here