Congress: संसद में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार, जेपीसी की मांग उठाने नहीं दी जा रही…

Must Read

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग उठाने नहीं दे रही है जिस कारण संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह के मामले को लेकर सरकार पर कुछ सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि इस सरकार की विदेश नीति का लक्ष्य अडाणी समूह को फायदा पहुंचाना है।

उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘‘क्या भारत की विदेश नीति का लक्ष्य अडाणी जी को और अमीर बनाने का है? पिछले नौ वर्षों से मोदी जी ने देश को भ्रम में रखा है और अडाणी जी को अपने साथ विश्व भ्रमण में रखा है।’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद सरकार पर प्रहार किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार संयुक्त विपक्ष को प्रधानमंत्री से जुड़े अडाणी महाघोटाले के लिए जेपीसी की मांग रखने तक की इजÞाजत नहीं दे रही है। इसका परिणाम है कि संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। यही एकमात्र मुद्दा है। बाकी जो हो रहा है वह प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।’’

कांग्रेस के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज ंिसह ने कहा, ‘‘अडाणी ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पहली सफलता (कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री) चिमनभाई पटेल के समय मिली थी…दूसरी सफलता उन्हें राजीव गांधी के समय मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंबानी-अडानी बहाना है, सिर्फ नरेंद्र मोदी को गाली देना है।’’

ंिसह ने कहा कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार ‘घोटालों में घिरी रही’ तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उम्मीदों में घिरी रही है। कांग्रेस सांसदों ने अडाणी समूह के मामले की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग करते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
हाथों में तख्तियां लिए इन सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles