भारत में कोरोना का खतरा : चीन-जापान समेत 5 देशों से आने वालों की जांच जरूरी

Must Read

नई दिल्ली : भारत  में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। वहीँ जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोविड संक्रमण न फैले, इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है. हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हांग-कांग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR की जांच जरूरी होगी.

सीएम बघेल का दौरा कार्यक्रम : बेमेतरा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल

इधर,केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक बार फिर लेटर लिखा है। उन्होंने 27 दिसंबर को देशभर में कोविड से जुड़ी हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल करने करने को कहा है। खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया।

सरकार ने चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट’ और बचाव के तरीकों का पालन करना ही कोविड मैनेजमेंट के लिए सबसे कारगर रणनीति होगी। राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे अपना सर्विलांस सिस्टम मजबूत बनाएंगे, टेस्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे और अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारी सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles