Corona virus : निपाह मरीजों के संपर्क में आए एक हजार से ज्यादा लोग

0
221
Corona virus : निपाह मरीजों के संपर्क में आए एक हजार से ज्यादा लोग

Corona virus : केरल में निपाह वायरस (virus) का छठा केस मिलने के बाद सभी स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक यहां निपाह वायरस से संक्रमितों के कॉन्टैक्ट में 1008 लोग आए हैं। इनमें से 327 स्वास्थ्य कर्मी हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। ICMR ने इस वायरस को कोरोना (Corona virus) से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।

इसे भी पढ़ें :-Raipur : परिवहन विभाग का प्रदेश के सभी 16 चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान जारी

जानिए ये खबर अहम क्यों है

निपाह वायरस (virus) चमगादड़ और सुअर जैसे जानवरों से इंसानों में फैलता है। अब तक इसका कोई ट्रीटमेंट या इंजेक्शन मौजूद नहीं है। WHO के मुताबिक, निपाह वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों में वायरल फीवर होने के साथ सिरदर्द, उल्टी जैसा लगना, सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं। ​​​​​​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here