Corona virus : सिंगापुर में कोविड ​-19 की नई लहर…25,900 से ज्यादा मामले दर्ज

0
163
Corona virus : सिंगापुर में कोविड ​-19 की नई लहर...25,900 से ज्यादा मामले दर्ज

सिंगापुर : दुनिया को कोरोना वायरस (Corona virus) से पूरी तरह निजात नहीं मिली है. सिंगापुर में एक नई कोविड ​-19 की लहर देखी जा रही है. बताया जा रहा है, कि अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार ( 18 मई ) को फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही कहा जा रहा है, कि कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें :-जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा : 60 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद

स्वास्थ्य मंत्री ओंग ने कहा कि अगर कोविड ​​-19 मामलों की संख्या एक बार दोगुनी हो जाती है, तो सिंगापुर के स्वास्थ्य सेवा सिस्टम में 500 मरीज होंगे, जिसे सिंगापुर संभाल सकता है. उन्होंने आगे बताया कि अगर मामलों की संख्या दूसरी बार दोगुनी हो जाती है, तो इसमें 1,000 मरीज होंगे और यह अस्पताल पर काफी बोझ होगा. ओंग ने कहा, एक हजार बिस्तर एक क्षेत्रीय अस्पताल के बराबर है. इसलिए, मुझे लगता है कि स्वास्थ्य सेवा सिस्टम को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करना होगा.

स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि ‘हम एक नई लहर की शुरुआत देख रहे हैं, जहां यह लगातार बढ़ रही है. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगले दो से चार हफ्तों में लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है, इसका मतलब साफ है, कि जून के मध्य और अंत के बीच सिंगापुर में एक नई लहर देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें :-ऋषिकेश में बड़ा हादसा : एक आश्रम में फटे 2 सिलेंडर, 3 गोवंशों की मौत

स्वास्थ्य मंत्री ने उन लोगों से आग्रह किया, जिन्हें गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा खतरा है. जैसे- 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति, साथ ही उन्होंने सिंगापुरवासियों को बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने के साथ टीकाकरण कराने की सलाह दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here