Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत

Must Read

Coronavirus : भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटें में कोरोना के 13,734 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,50,009 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,430 पहुंच गई. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई. वहीं, 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,66,421 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 17 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 476 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11,48,873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :-Gurugram-निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेटरिंग गिरी…4 मजदूरों की मौत

राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के 298 नये मामले सामने आये, जबकि दो मरीजों की जान चली गयी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सोमवार को बीकानेर और सिरोही में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. जिससे राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9582 हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से 298 और लोग संक्रमित पाये गये, जिससे अब तक संक्रमितों की संख्या 12,94,575 हो गई.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles