Coronavirus : पिछले 24 घंटे में 7633 नए मामले सामने आए, 11 मौतें

Must Read

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7 हजार 633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस का आंकड़ा 61 हजार 233 हो गया है।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: मुठभेड़ में जवानों को मिली सफलता, एक नक्सली ढेर, दो नक्सली पकड़े गए…

इससे पहले रविवार को 9 हजार 111 नए संक्रमित आए थे, जबकि 27 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इस दिन सबसे ज्यादा 29 मौतें भी हुई थीं।

सोमवार को रिकवरी रेट भी 98.68% रहा। यानी 98 फीसदी की रेट से लगातार लोग ठीक हो रहे हैं। ऐसे में एक्टिव केस का लोड बहुत ज्यादा नहीं है। राज्यों में केरल (1528) और दिल्ली में (1017) डेली केसेस सबसे ज्यादा हैं। वहीं एक्टिव केस के मामले में केरल (19,714) के बाद महाराष्ट्र (6087) दूसरे नंबर पर है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles