Coronavirus : कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से निपटने के लिए वैक्सीन पर AIIMS के पूर्व निदेशक Dr. Randeep Guleria का बयान

Must Read

नई दिल्ली : भारत में बीते एक सप्ताह से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोनावायरस के एक नए सब वेरिएंट JN.1 को लेकर पूरे देश भर में गंभीर माहौल बना हुआ है। इस वेरिएंट को लेकर सतर्कता भी लगातार बरती जा रही है। वही इस वेरिएंट को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने खास जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैलने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें :-डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास में आयेगी तेजी : CM साय

डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने बताया कि कोरोना (Coronavirus) का नया वेरिएंट काफी अधिक संक्रामक है और यह तेजी से फैल रहा है। इस नए वेरिएंट को लेकर जो डाटा अब तक सामने आया है उसमें पता चला है कि नए संक्रमण गंभीर या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा। जानकारी के मुताबिक JN.1 वेरिएंट में अधिकतर लक्षण सर्दी, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द के हैं। जब से यह नया वेरिएंट दुनिया में आया है तभी से इसे लेकर लोगों में काफी अधिक टेंशन का माहौल बना हुआ है। नया वेरिएंट के अब तक 50 से अधिक देशों में मामले सामने आ चुके है। इस वेरिएंट के कुल 22 मामले भारत में भी दर्ज हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें :-Ayodhya : पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर सख्त होगी सुरक्षा

उन्होंने कहा कि हमें एक वैक्सीन की ज़रूरत है जो वायरस के व्यापक प्रकार को कवर करे। हमारे पास कई उत्परिवर्तन हैं। JN.1 है ओमीक्रॉन का उप वंश। इसलिए ओमीक्रॉन के खिलाफ बनाया गया टीका इस प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी होगा। हमें यह दिखाने के लिए पहले और अधिक डेटा की आवश्यकता है कि जनसंख्या में वर्तमान प्रतिरक्षा क्या है, और पिछले टीकाकरण के आधार पर हमें क्या सुरक्षा मिली है। हमें मिल गया है, उसके आधार पर, हम केवल यह तय कर सकते हैं कि क्या हमें एक नए टीके की आवश्यकता है, जो वर्तमान परिसंचारी तनाव को कवर करता है, और यह कुछ ऐसा है जिसे नियमित रूप से करना होगा क्योंकि वेरिएंट बदलते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें :-मुख्य न्यायाधिपति सिन्हा ने उच्च न्यायालय बिलासपुर के समस्त अनुभागों, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी और ए.डी.आर. बिल्डिंग का किया औचक निरीक्षण

भारत में एक दिन में कोविड-19 (Coronavirus) के 656 नए मामले सामने आए। देशभर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,742 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,08,620) है।

देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,333 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,545 हो गई है। संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles