धमतरी : इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 25 एवं 26 नवम्बर को

0
274

धमतरी 24 नवम्बर 2022 : बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने, उनके मौलिक और नव परिवर्तनों संबंधी विचारों के प्रस्ताव के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन 25 एवं 26 नवम्बर को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सेंट मेरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में रायपुर संभाग के कुल 148 और धमतरी जिले के 202 प्रतिभागी बच्चे हिस्सा लेंगे।

प्रदर्शनी के लिए आने वाले बच्चों के ठहरने की व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब और सेंट मेरी स्कूल में की गई है। गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्घाटन 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे और समापन 26 नवम्बर को दोपहर दो बजे किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here