मुख्यमंत्री की घोषणा से कर्मचारी नाखुश : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष साव

Must Read

विपुल मिश्रा 

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में कर्मचारियों के लिए की गई दर्जनभर घोषणाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जितनी भी घोषणाएं हुई है, उससे कोई कर्मचारी खुश नहीं है। जो पैसा बढ़ाया गया है, वह तो पांच साल में बढ़ना ही था, इसी तरह पटवारियों का पहले से तय था , जब आंदोलन खत्म हुआ था, उसी दौरान पटवारियों से चर्चा हो गई थी।

श्री साव ने कहा कि महंगाई भत्ता (डीए) की कोई घोषणा नहीं होती है, वह तो रूटीन आदेश है, जो आज नहीं तो कल मिलना ही था। कांग्रेस सरकार को यह समझ ही नहीं आया है कि संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है, उनकी मांगें इस छोटी सी घोषणा से पूरी नहीं होगी। इस सरकार ने जनघोषणा पत्र में अधिकारी-कर्मचारियों से वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ है, आगे भी कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles