बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करें : डॉ गौरव सिंह

0
104
बीज एवं उर्वरक का अग्रिम उठाव के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करें : डॉ गौरव सिंह

रायपुर 29 मई 2024/ कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज कृषि एवं कृषि संबंधित विभाग जिला सहकारी बैंक, जिला विपणन अधिकारी, उप पंजीयक सेवा सहकारी समिति की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि समितियों में खाद-बीज का अग्रिम उठाव के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करें।

उन्होंने सहकारी समिति में मांग व लक्ष्य के विरूद्ध तत्काल भंडारण करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं बीज प्रक्रिया प्रभारी को निर्देश दिये। साथ ही कहा कि कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी प्रतिदिवस संबंधित सहकारी समिति एवं ग्रामों का दौरा करें। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप एवं कृषि विभाग के उप संचालक के.के कश्यप सहित संबंधित उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :-भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों का बुरा हाल होगा:केदार कश्यप

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के 126 सेवा सहकारी समिति में आज तक बीज 21592.50 क्विंटल का भंडारण कर 6340 क्विंटल का वितरण किया गया है जो कि मांग के विरूद्ध भंडारण मात्र 53 प्रतिशत व भंडारण के विरूद्ध वितरण 29 प्रतिशत है। इसी प्रकार रासायनिक उर्वरक 21415 मेट्रिक टन का भंडारण कर 7563 मेट्रिक टन का वितरण किया गया है, लक्ष्य के विरूद्ध भंडारण मात्र 53 प्रतिशत व भंडारण के विरूद्ध वितरण 35 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि मानसून आने के पूर्व अधिक से अधिक अग्रिम बीज एवं रासायनिक उर्वरक का उठाव के लिए कलेक्टर द्वारा प्रत्येक विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर प्रतिदिवस 10-10 सहकारी समिति का दौरा कर प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here