सुहिणी सोच द्वारा 30 से ज़्यादा उम्र वालों के लिए निःशुल्क अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन 18 दिसम्बर को

Must Read

रायपुर : हर किसी के लिए कोई न कोई साथी है,बस उसे मिलाने के लिए सुहिणी सोच द्वारा सिंधी समाज के 30 से ज्यादा उम्र के युवक एवम् युवतियों हेतु निःशुल्क अखिल भारतीय प्रथम परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर रविवार को वृंदावन हॉल सिविल लाइंस,रायपुर में आयोजित किया जाने वाला है।

इस निःशुल्क परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 30 वर्ष या उससे अधिक उम्र के युवकों एवम् 27 वर्ष या उससे अधिक उम्र की युवतियों का घर बसाना है।इस निःशुल्क परिचय सम्मेलन में सिर्फ उन सहभागियों एवम् उनके अभिभावकों को प्रवेश दिया जाएगा ,जिन्होंने इस परिचय सम्मेलन हेतु पूर्व में अपना पंजीयन करवाया हो तथा इस परिचय सम्मेलन में युवक एवं युवतियों को एक एक कर मंच पर बुलाया जाएगा और उनका परिचय सुहिणी सोच के पदाधिकारी देंगे।

सुहिणी सोच संस्था के इस निःशुल्क परिचय सम्मेलन में मुख्य रूप से सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी,अध्यक्ष विद्या गंगवानी,सचिव करिश्मा कमलानी एवम् कार्यक्रम निर्देशक ज्योति बुधवानी,माही बुलानी,आरती मयानी,सोनिया इसरानी,संगीता पुरी एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित होंगी। इस निःशुल्क परिचय सम्मेलन में पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 13 दिसंबर है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles