रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके अपने भोपाल प्रवास के क्रम में आज हरअवतार वेलफेयर सोसायटी के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुई।
राज्यपाल का कार्यक्रम स्थल पर सोसायटी के सदस्यों और बच्चों ने आत्मीय स्वागत किया।स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ राज्यपाल सह अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया और इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किये।
मुख्यमंत्री के शुभ संदेश के साथ शुरू हुआ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एवम लोक साहित्य सम्मेलन 2023
राज्यपाल उइके और अन्य अतिथियों ने हरअवतार सोसायटी की स्मारिका का विमोचन किया। समारोह में आदिवासी कन्या छात्रावास कीे बालिकाओं को गीजर, पंखे सहित जरूरी सामग्रियां भी वितरित की गई।
राज्यपाल उइके ने अपने संबोधन में हरअवतार वेलफेयर सोसायटी के 50 वर्ष पूर्ण होने तथा स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों में वेलफेयर सोसायटी ने समर्पित होकर मानवता की सेवा की है।
राज्यपाल उइके ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल से की सौजन्य भेंट
राज्यपाल ने कैंसर पीड़ितो की मदद, रक्तदान शिविर, आंखों के निःशुल्क इलाज के लिए अस्पताल का संचालन, जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई वितरण के साथ ही पारिवारिक मिलन के माध्यम से समाज उन्नयन के सोसायटी के प्रयासों की प्रंशसा की।
साथ ही गरीब स्कूली छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद, स्कॉलरशिप, कॉपी-किताब की व्यवस्था और आदिवासी छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रेरित कर उनके मदद के संकल्प को भी सराहा।
उन्होंने सोसायटी से पिछले 50 वर्षों से जुड़े सभी व्यक्तियों के सम्मान को अभूतपूर्व पहल बताया और इससे प्रेरित होकर अन्य लोगों के सोसायटी से जुड़ने तथा मानवता की सेवा के संकल्प को विस्तार मिलने की बात कही।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 : युवा कलाकारों के लोक गीतों ने लुभाया
राज्यपाल ने कहा कि जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह अमूल्य है उन्होंने इसके लिए ईश्वर, अपने अभिभावकों व गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने मानवता के भाव से ही लोगों की सेवा और सहायता करने की बात कही। राज्यपाल उइके ने कहा कि हमारा कद कितना भी बड़ा हो जाए किंतु हमें अपने संबंधों को नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए युवावस्था से ही सेवा कार्यों से जुड़ने की बात कही और इसके महत्व को रेखांकित किया तथा सेवा को आत्म संतुष्टि का मूल मंत्र भी बताया। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों से मुझे असीम प्रेम मिला और लोगों की सहायता के उद्देश्य से ही राजभवन को जनभवन के रूप में बदलने का कार्य किया।
निर्वाचन से तय होती है देश की दिशा और दशा : राज्यपाल उइके
राज्यपाल ने आगे कहा कि सेवा अत्यंत पुनीत कार्य है तथा प्रेम, स्नेह, दया एवं करूणा शाश्वत नैतिक मूल्य है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती और यही मानवता की परिभाषा भी है।
अपूर्व करूणा एवं संवेदना ही दिलों को जोड़ती है, इसलिए उन्होंने मानवता को हृदय से अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम दुखी, पीड़ित, आहत, उपेक्षित एवं जरूरतमंदों की मदद कर समाज एवं जीवन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते है।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 : चित्रकला में युवाओं ने दिखाया हुनर
हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम गरीब एवं जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करें। राज्यपाल ने वर्तमान दौर में मानवीय संवेदनाओं में आ रही कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और युवाओं में मानवता के विचारों के बीजारोपण के लिए प्रयास करने की बात कही।
राज्यपाल ने सभी को मिलकर भारत की प्राचीन सेवाभावी परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए भी कार्य करने को कहा।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं से कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप सभी कठिन परिश्रम करें। आपमें क्षमताओं की कमी नहीं हैं। उन्होंने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
बस्तर संभाग के जिला कांकेर के दल ने हल्बी बोली में धनकुल जगार गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी
राज्यपाल ने विश्वास जताया कि संस्था निरंतर सफलता के नवीन आयाम प्राप्त करेगी और मानवता की सेवा का कार्य अनवरत जारी रखेगा।
वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कई समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर डॉ. दिनेश रॉय, डॉ.जे एन चौधरी, आलोक अग्रवाल, सलिल चटर्जी सहित विद्यार्थी और आमजन उपस्थित थे।