Gugamedi Murder Case : सुखदेव सिंह की हत्या करने वाले 2 शूटर्स समेत 3 चंडीगढ़ से गिरफ्तार

0
207
Gugamedi Murder Case : सुखदेव सिंह की हत्या करने वाले 2 शूटर्स समेत 3 चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Gugamedi Murder Case : गुगामेडी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन के जरिए पकड़ लिया गया है. सुखदेव सिंह की हत्या करने वाले 2 शूटर्स समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी चंडीगढ़ के सेक्टर 22 के होटल से हुई है. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम शामिल हैं. उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था.

गिरफ्तार किए गए तीनों शख्स नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम गुगामेडी की हत्या के बाद पुलिस से छिपने के लिए कहां कैसे पहुंचे. इसकी जानकारी भी पुलिस की ओर से जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा सफल तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, सुखदेव सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी सबसे पहले ट्रेन से हिसार गए. हिसार पहुंचकर उधम के साथ बस से मनाली के लिए निकल गए. मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ गए. होटल में रुके. चंडीगढ़ में होटल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स ने हत्या करने के बाद हथियारों को छुपा दिया था. ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सके. आरोपी, पुलिस को उस जगह पर ले जाकर हथियार भी मुहैया करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :-सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का कपिल सिब्बल पर पलटवार, कहा – असम कभी भी म्यांमार का हिस्सा नहीं था

आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची. जब पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो तीनों साथ थे, जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया.

शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन के सम्पर्क में थे. वीरेंद्र चाहन के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद लगातार उससे बात कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here