Gujarat : नवरात्रि में गरबा खेलते-खेलते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

Must Read

Gujarat : नवरात्र के मौके पर गरबा खेलते-खेलते अचानक हो रही मौतों से लोगों में दहशत हैं. गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से 17 साल के एक और लड़के की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है.

खबरों के अनुसार, 10 वां मामला खेड़ा के कपड़वंज इलाके का है. गरबा के दौरान वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाम से खून बहने लगा. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया.

इसे भी पढ़ें :-PM मोदी बोले- वह दिन दूर नहीं, जब भारतीय स्वदेश निर्मित अंतरिक्षयान से चांद पर कदम रखेगा

वहीँ, जवान बेटे की मौत के बाद रीपल शाह और उनकी पत्नी को गहरा सदमा लगा है. रीपल शाह ने सभी युवाओं से हाथ जोड़ कर अपील की है कि वो गरबा के दौरान अपना ध्यान रखें और थोड़ी-थोड़ी देर पर ब्रेक लेकर खेलें.

नवरात्रि के 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए आए हैं. वीर शाह की मौत से पहले अहमदाबाद में 24 साल के युवक की गरबा खेलते समय अचानक मौत हो गई थी. वहीं बड़ौदा में 13 साल के बच्चे की मौत गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक जान चली गई थी.

इसे भी पढ़ें :-UP NEWS : सड़क चौड़ीकरण के लिए 3191 मकान होंगे ध्वस्त

इसके पहले कपड़वंज के 17 साल के सगीर की मौत भी गरबा खेलते समय हुई. बड़ौदा के ही एक 55 साल के व्यक्ति की गरबा खेलते समय मौत हुई. राजकोट में भी गरबा खेलते वक्त 2 लोगों की की जान निकल गई.

डॉक्टरों के मुताबिक पानी कम पीने से, असंतुलित नमक के इस्तेमाल, ब्लड प्रेशर, नींद की कमी की वजह से हार्ट अटैक की समस्या होती है. हार्ट अटैक से बचने के लिए गरबा खुली जगह पर खेलना चाहिए और आयोजक अपने स्टाफ को सीपीआर की ट्रेनिंग देनी चाहिए. आयोजन स्थल पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. हार्ट की समस्या, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर वालों को लंब समय तक गरबा नहीं खेलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :-UP News : जमीन विवाद में हत्या…दादी और सौतेले चाचा को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles