Gujarat Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की 3 और उम्मीदवारों की 15वीं सूची

Must Read

Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन और उम्मीदवारों की पंद्रहवीं सूची जारी की है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

Gujarat Election 2022 : जानिए किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी की ओर से आज जारी की गई सूची में मातर विधानसभा सीट से महिपात सिंह (Mahipat Singh) का टिकट काटकर लाल जी परमार को पार्टी ने अपना नया उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सिधपुर विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह राजपूत को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि, उधाना विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने महेंद्र सिंह पाटील को टिकट दिया है.

रायपुर : पुराने पंचशील नगर को विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिया 51 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि गुजरात में इस बार कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल फिलहाल में कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सत्ता में आने पर कई गारंटी देने का वादा किया है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles