Gujarat : बाढ़ से घरों में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से बचाया गया, भारी बारिश का अलर्ट

0
244
Gujarat: People trapped in floods rescued by helicopter, heavy rain alert

अहमदाबाद (Gujarat) : गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से कई हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया और विभिन्न निचले इलाकों में पानी भर गया है. NDRF की टीमों ने बाढ़ में फंसे कई लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया है. ऐसा ही यह वीडियो सामने आया है, जानकारी के मुताबिक, वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और लोग अपने घरों में ही फंसे रह गए.

इसके बाद NDRF की टीमों ने फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया है. वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

Gujarat

दक्षिण और मध्य गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया और विभिन्न निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण 1,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि छोटा उदयपुर, पंचमहल (दोनों मध्य गुजरात में) और डांग जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. छोटा उदयपुर के बोडेली तालुका में रविवार को शाम छह बजे तक सिर्फ 12 घंटे में 433 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण उच और हेरान नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया और निचले इलाकों में बाढ़ आई गई.

उप मामलातदार सतीश मल ने कहा, ”हमने अब तक बोडेली शहर के निचले इलाकों और छोटा उदयपुर जिले के नसवारी तालुका के अकोना गांव से 65 लोगों को बचाया है. इसके अलावा 800 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.” अधिकारियों ने बताया कि ओरसांग नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद वलसाड के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, इसलिए नवसारी जिले के अधिकारी भी अलर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ें :- अब हर गरीब मरीज की एंजियोप्लास्टि और ओपन हार्ट सर्जरी बालाजी हॉस्पिटल में होगी निःशुल्क

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात और रविवार की सुबह वलसाड और नवसारी जिलों में बहुत भारी बारिश हुई. उन्होंने बताया कि छोटा उदयपुर और नर्मदा जिलों में भी भारी बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिलाधिकारी अमित प्रकाश यादव ने कहा, नवसारी जिले में कावेरी और अंबिका नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हम निचले इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि वलसाड और नवसारी जिलों के निचले इलाकों से 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, लेकिन वलसाड में वर्षा में कमी आने के बाद 400 लोग लौट गए.

शनिवार से हो रही भारी बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई बांधों में पानी भर गया और नदियां उफान पर हैं. कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं, जिससे संबंधित प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here