देश के कई राज्यों में बारिश ने भारी कहर मचा रखा है. गुजरात तेलंगाना, महाराष्ट्र में बारिश से उपजे हालात को सबने देखा ही था. अब दोबारा मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अगले 5 दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है.
वहीं अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका है. वहीं सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, दमन और दादरानगर हवेली में भी भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, द्वारका में भी भारी बारिश का अनुमान है. अहमदाबाद और गांधीनगर में भी भारी बारिश हो सकती है.
देश की राजधानी के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने के बीच दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर बना है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है,