Himachal Pradesh : कुल्लू के बाद अब चंबा में बादल फटा

0
211
Himachal Pradesh : कुल्लू के बाद अब चंबा में बादल फटा

Himachal Pradesh : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मानसून के इन दिनों में बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. गुरुवार को हिमाचल में चंबा के बाड़मौर में भारी बारिश और बादल फटने की खबर है. यहां का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है, जिसमें पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा गिरते हुए देखा जा रहा है. वहीँ इससे पहले गुरुवार सुबह हिमाचल के ही कुल्लू जिले में बादल फटने के बाद भीषण तबाही हुई. इस बादल फटने के कारण अचानक आए सैलाब में कम से कम 10 दुकानें बह गईं और तीन गाड़ियां बह गईं. यहां दो महिलाओं के मलबे में दबे होने की सूचना है. महिलाओं की पहचान चावेलु देवी (55) और कृतिका (17) के रूप में हुई है.

हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बादल फटने की इस घटना की जानकारी दी है. विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कुल्लू जिले के आनी तहसील में देवती ग्राम पंचायत में इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विभाग ने बताया कि देवती में खड़ी एक पुरानी बस और पंचायत इमारत के भी बह जाने का खतरा है.

हालात का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच विभाग ने कहा कि मंडी जिले में गुरुवार सुबह भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है.

मंडी आपात अभियान केंद्र ने कहा कि घटना पंडोह के निकट सात मील पर हुई, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. यातायात को कतौला की तरफ मोड़ा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here