जन्मदिन मनाने दुबई नहीं ले गया पति नाराज पत्नी ने मारा मुक्का…गंभीर चोट लगने से मौत

0
226
जन्मदिन मनाने दुबई नहीं ले गया पति नाराज पत्नी ने मारा मुक्का...गंभीर चोट लगने से मौत

पुणे : एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है दरअसल, एक 36 साल के व्यक्ति को उसकी पत्नी ने नाक पर ऐसा मुक्का मारा कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई. खबरों के अनुसार, पत्नी ने पति पर हमला इसलिए किया क्योंकि वह उसने उसे जन्मदिन मनाने के लिए दुबई ले जाने से इनकार कर दिया था. यह घटना शुक्रवार को पुणे के वनावडी इलाके में एक पॉश आवासीय सोसायटी में इस दंपति के अपार्टमेंट में हुई.

वहीँ, मृत व्यक्ति की पहचान कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़े व्यवसायी निखिल खन्ना के रूप में हुई है. खन्ना ने छह साल पहले आरोपी रेणुका से प्रेम विवाह किया था.

पुलिस के मुताबिक, निखिल खन्ना रियल एस्टेट डेवलपर था. वानवड़ी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी रेणुका (36) का 18 सितंबर को जन्मदिन था. वह इसे मनाने के लिए दुबई जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने यह मांग पूरी नहीं की.”

इसे भी पढ़ें :-Rajasthan Elections : मतदान के बीच फतेहपुर में पथराव, राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 फीसद वोटिंग दर्ज

पुलिस ने कहा कि, ‘‘इसके अलावा, पांच नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह भी थी और वह पति से अच्छे उपहार की उम्मीद कर रही थी. इसके अलावा महिला इसलिए भी परेशान थी क्योंकि वह अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन पति से इस मांग को भी पूरा नहीं किया.”

पुलिस ने बताया कि इन्हीं बातों को लेकर शुक्रवार को दंपति में तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर महिला ने पति की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे काफी खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और खन्ना को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS: कबाड़ की दुकान में विस्फोट में तीन लोग घायल, इमारत खाली कराई गई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही कि कहीं महिला ने किसी अन्य चीज से तो वार नहीं किया. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच की जा रही है.” वहीँ, पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here