Bihar में दर्दनाक हादसा : मोतिहारी में तीन लोग जिंदा जले, दो की हालत गंभीर

0
157
Bihar में दर्दनाक हादसा : मोतिहारी में तीन लोग जिंदा जले, दो की हालत गंभीर

Bihar : बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना के नजदीक स्टेट बैंक के करीब आज 25 नवंबर सुबह छह बजे के आसपास एक घर में आग लग गई. इस आग में जललकर घर के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में रौशन कुमार, कविता देवी और शालू कुमारी का नाम शामिल है. वहीं इस आग में दो लोग झुलस गए, जनकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. घायलों में सुबोध और सुभावती देवी का नाम शामिल है. गंभीर स्थिति में दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :-Rajasthan Elections : मतदान के बीच फतेहपुर में पथराव, राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 फीसद वोटिंग दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी सुबोध कुमार के घर मे आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी. घर के सभी सदस्य सो रहे थे तभी अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से पुरे घर में फैल गई. घर के सभी सदस्यों ने इस दौरान घर से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन सभी घर की गैलरी में झुलस गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें :-Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

इसके बाद लोगों से फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के सहयोग से सभी झुलसे सदस्यों को घर से बाहर निकाला. फिर सभी को घोड़ासहन स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र पर न तो कोई डॉक्टर और नहीं कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था. इसके चलते घायलों को फर्श पर ही लिटाकर डॉक्टरों का इंतजार किया जाने लगा. अंततः इलाज के अभाव में तीन घायलों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अंचलाधिकारी को लोगों के विरोध के वापस लौटना पड़ा. स्वास्थ्यकर्मियों के रवैये से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here