Chhattisgarh: जिले में 22 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में, सुपोषण अभियान के तहत 2 जनवरी से दूध वितरण योजना की होगी शुरुआत..

0
325

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में कुपोषण दूर करने बैगा बच्चों को लक्षित कर आंगनवाड़ी केंद्रों में 2 जनवरी से दूध वितरण योजना की शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में कुपोषण के विरूद्ध लड़ाई में जिले में चिन्हांकित आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज सभी बच्चों के लिए दूध वितरण की योजना 2 जनवरी 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस योजना से 51 आंगनबाड़ी केन्द्रों के 1528 बच्चे लाभान्वित होंगें।

यह योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत बैगा बच्चों को लक्षित कर तैयार किया गया है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि वर्तमान में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में लगभग 22 प्रतिशत बच्चे कुपोषण की श्रेणी में है।

दूध बायो प्रोटीन का अच्छा श्रोत हैं एवं बच्चों के लिए लाभदायक होता है। जिले में चिनहांकित 31 ग्रामों को प्रथमतया लक्षित कर सुपोषित आदर्श ग्राम बनाने की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध की आपूर्ति पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पकरिया में स्थापित शासकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के फर्म से उत्पादित उच्च गुणवत्ता दूध की होगी। इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा तीन हाकरों की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here