India vs England: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया की बड़ी टेंशन दूर… 

0
307

नई दिल्ली. एजबेस्टन टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार मिली और इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. लेकिन, 3 टी20 की सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत से आगाज किया. भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 50 रन से हराया. भारत की जीत में हार्दिक पंड्या चमके. उन्होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. अपने टी20 करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के साथ 4 विकेट लेने का कारनामा किया. हार्दिक ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने. उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी खुश है. खुद पहला टी20 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर यह बात कही.

रोहित शर्मा ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, “आईपीएल से लेकर अब तक उन्होंने जिस तरह से खुद को तैयार किया है, वह शानदार है. मैं जिस चीज से प्रभावित था, वह थी…उनकी गेंदबाजी. हार्दिक हमेशा से ही गेंद से टीम के लिए योगदान करना चाहते थे. उन्होंने इंग्लैंड के पहले टी20 में तेज गेंदबाजी की. वैरिएशन का बेहतर इस्तेमाल किया और उन्हें इसका इनाम मिला और हां, हमें उनकी बल्लेबाजी नहीं भूलनी चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here