Intelligence Bureau ने दिल्ली पुलिस को किया अलर्ट, लश्कर-जैश रच रहे आतंकी हमले की साजिश

Must Read

नई दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने 15 अगस्त को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है।

मिली जानकरी के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS ने दोनों आंतकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं

वहीँ इंटेलिजेंस ब्यूरो का कहना है कि 15 अगस्त के दिन हमले के लिए आतकंवादी UAV यानि मानव रहित हवाई वाहन और पैराग्लाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए BSF को अलर्ट रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें :-Nalanda : ट्रेन की बोगी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी, हाईटेंशन लाइव वायर की चपेट में आने से मौत

रिपोर्ट में दिल्ली की उन जगहों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है, जहां सबसे ज्यादा रोहिंग्या रहते हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को कट्टरपंथी समूहों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

आईबी ने अपनी रिपोर्ट में हाल ही में हुई जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या और उदयपुर, अमरावती की घटनाओं का जिक्र किया गया है। दिल्ली पुलिस को भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलर्ट रहने को कहा गया है। लाल किले के आस-पास कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही गई है। इसके साथ ही आईबी ने पुलिस को टिफिन बम, चिपचिपे बम के खतरे से निपटने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :-Raipur: CM भूपेश बघेल से लेफ्टिनेंट वंशिका पाण्डेय ने की सौजन्य मुलाकात…

इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। केंद्र सरकार ने 15 दिवसीय कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे। ऐसे में इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास होने वाला है।

दिल्ली कमिश्नर संजय अरोड़ा ने 15 अगस्त को लेकर राजधानी की अलग-अलग जगहों का जायजा लिया है। लाल किले में भी जाकर निरीक्षण किया है। यहां करीब 7000 हजार दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानो को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही 1000 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles