Jashpurnagar: एसडीएम ने लिया कांसाबेल में व्यापारी संघ की बैठक

0
264
Jashpurnagar: एसडीएम ने लिया कांसाबेल में व्यापारी संघ की बैठक

जशपुरनगर 28 मई 2023 : एसडीएम आर. पी. चौहान की अध्यक्षता में कांसाबेल के व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीओपी,टी आई एवं विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगजनी से बचने के लिए फायर नियम का पालन एवं अग्निशामकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा की गई।

बैठक में अतिक्रमण दुकान के बाहर रोड साइड में रखे सामान को हटाने, सीसीटीवी चिन्हांकित स्थल के दुकानों में लगाने और रात को चालू रखने कहा गया। बिजली के तारों को लोड के हिसाब से रखना और उतना ही लोड विभाग से स्वीकृत करवाने के के संबंध में चर्चा की गई तथा सभी से सहयोग की अपेक्षा किया गया।

इस दौरान व्यापारियों से आंगनबाड़ी केंद्रों एवं आश्रम में विशेष अवसर जैसे जन्मदिन, शादी सालगिरह आदि मना कर बच्चों के साथ खुशियां बांटने कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here