अरविन्द शर्मा
कटघोरा (Katghora) : श्रावण मास के आखरी सोमवार को नगर पालिका परिषद के वार्ड 09 तिलक नगर में स्थित भव्य शिव मंदिर ओम कारेश्वर मंदिर में वृहद रूप से भव्य भंडारे का आयोजन किया,जहां सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की रूप रेखा अरविंद शर्मा (मीडिया कर्मी) के नेतृव में रखी गई वही मोहल्लेवासियों ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली जो प्रशसनीय रहा।तिलक नगर में सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं जहां पूरे मोहल्लेवासियों का सहयोग निरंतर मिलता है।इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ।
नगर पालिका कटघोरा का वार्ड 09 तिलक नगर कटघोरा का हृदयस्थल भी कहा जाता है जो नगर के बीचों बीच बसा है।यहां निवासरत अधिकांश परिवार शिक्षित वर्ग से आते हैं लिहाजा यह वार्ड अपने आप मे प्रशसनीय भी है।यहां त्योहारों के अवसर पर सभी मोहल्लेवासी एकजुट होकर त्यौहार का आनंद लेते हैं।
Crime News : रायपुर में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या,लोगों ने थाने का घेराव किया
आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार था जहां ओम कारेश्वर मंदिर में भगवान शिव जी की पूजा अर्चना के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।उक्त भंडारा मंदिर परिसर पर ही आयोजित हुआ,जहां सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का आयोजन अरविंद शर्मा के नेतृव में हुआ जहां मोहल्लेवासियों का भरपूर सहयोग रहा।