Kerala Blast : कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों की शख्स ने ली जिम्मेदारी!

Must Read

Kerala Blast : केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों के बाद एक शख्स के सरेंडर करने की खबर आ ही है. बताया जा रहा है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं.

दूसरी तरफ पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूबे के सभी 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. केरल पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गलत सूचना फैलाने वालों, सांप्रदायिक और संवेदनशील पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :-CM बघेल के खिलाफ में पाटन विधानसभा से किसान लोकेंद्र साहू चुनाव लड़ेंगे

केरल के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को एक अलर्ट मैसेज भेजा गया है. सभी 14 जिलों के पुलिस प्रमुखों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों के आसपास सावधान रहने के लिए कहा गया है. आईजी और कमिश्नर को मंगलौर सीमा पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इन धमाकों को किसने किया और कैसे हुआ, इसकी जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है.

वहीं, पुलिस की टीम पिछले तीन दिनों के सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं. इसकी गहनता से जांच की जाएगी. जिस कन्वेंशन सेंटर में धमाके हुए हैं, वहां तीन दिवसीय धार्मिक सम्मेलन हो रहा था. आज यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना के दौरान ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एनआईए और केरल पुलिस इन धमाकों की जांच कर रही है. एनएसजी की टीम भी पहुंच रही है.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh Elections : सत्ता पाने के लिए कांग्रेस सरकार को बदनाम कर रही भाजपा – भूपेश बघेल

एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए इन धमाकों के कुछ घंटों के अंदर ही एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. दिल्ली से एनएसजी की एक स्पेशल टीम भी देर शाम तक वहां पहुंच जाएगी. इस टीम में एनएसजी के आठ अफसर मौजूद हैं. केरल पुलिस केंद्रिय जांच एजेंसियों की मदद के लिए तत्पर है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब भी पहुंचने वाले हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाकों के लिए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ यानी आईईडी का इस्तेमाल हुआ है. तीनों एक्सप्लोसिव को टिफिन बॉक्स में छुपाया गया था, ताकि किसी को पता न चल सके.

इसे भी पढ़ें :-CM बघेल के खिलाफ में पाटन विधानसभा से किसान लोकेंद्र साहू चुनाव लड़ेंगे

सूत्रों के मुताबिक, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था. इसमें बताया गया था कि भारत में यहूदी स्थान आतंकवादियों के निशाने पर हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आईएसआईएस आतंकवादियों ने मुंबई के एक महत्वपूर्ण यहूदी स्थल चावाड़ हाउस की रेकी की थी. वहां का वीडियो विदेश में बैठे आतंकवादियों के पास भेजे थे. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने मध्य प्रदेश के रतलाम में आतंकी संगठन अल सुफा के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था, उनके निशाने पर भी भारत में यहूदियों के ठिकाने थे. केंद्रीय एजेंसी को हाल ही में ऐसे कई इनपुट मिले हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles