Kerala: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को दूसरे दिन भी मिला लोगों का भारी समर्थन

0
256
Kerala: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को दूसरे दिन भी मिला लोगों का भारी समर्थन

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का केरल में आज यानी सोमवार को दूसरा दिन है और इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। पार्टी नेता राहुल गांधी ने सुबह वेल्लायानी जंक्शन से पदयात्रा शुरू की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, साथ ही इसकी साक्षी बनने के लिए सड़कों के किनारे भी लोगों की भीड़ एकत्र हुई।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ हर सुबह मुझे इस उम्मीद से भर देती है कि एक अच्छा कल भारत और हमारी युवा पीढ़ी का इंतजार कर रहा है।’’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत जोड़ो यात्रा का पांचवा दिन मजबूत इरादे के साथ तिरुवनंतपुरम के वेल्लायानी जंक्शन से सुबह सात शुरू हुआ। पदयात्रा के सुबह के सत्र में 11 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी।’’ उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि यात्रा में ‘‘मगन’’ हैं और इस वजह से वह नौ सितंबर को वन्य जीव (संरक्षण)अधिनियम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसका जिक्र करना तक भूल गए।

रमेश ने लिखा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा में मगन हूं और इस वजह से नौ सितंबर को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसका जिक्र करना तक भूल गया। इंदिरा गांधी की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के कारण यह हकीकत बन पाया…।’’ पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रविवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पर्यावरणविद् श्रीधर राधाकृष्णन भी थे और उन्होंने जलवायु परिवर्तन सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की।

बच्चे, युवा, बुजुर्ग गांधी के साथ इस पदयात्रा में शामिल हुए। इनके अलावा केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर भी शामिल हुए।

सुबह करीब साढ़े दस बजे यात्रा पट्टोम में सेंट मैरी स्कूल पर रुकी, यहां से शाम पांच बजे यात्रा पुन: प्रारंभ होगी। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गांधी प्रख्यात लोगों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे और जवाहर बाल मंच के चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे

केरल में यात्रा का 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम के पारस्साला इलाके से रविवार को सुबह शुरू हुआ और इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मलप्पुरम के नीलांबर तक 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे। कल भी और आज भी गांधी के साथ पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और गांधी की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भीड़ नजर आई।

रविवार को नेमोम में पहले दिन की यात्रा समाप्त होने पर गांधी ने कहा था कि केरल सभी का सम्मान करता है और खुद को कभी विभाजित नहीं होने देता, और न ही नफरत फैलने देता है। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक प्रकार से इन्हीं विचारों का विस्तार है।

उन्होंने कहा था, ‘‘एकजुट रहना तथा सौहार्द के साथ मिल कर काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य बात है और उन्होंने देश को यह दिखाया है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘केरल यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करता है। यह न तो खुद को विभाजित होने देता है और न ही राज्य में नफरत फैलने की इजाजत देता है। तो एक प्रकार से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ केरल के इस विचार का विस्तार मात्र है।’’

गौरतलब है कि गांधी वायनाड से सांसद हैं और इसके अलावा राज्य में पार्टी का आधार काफी मजबूत है। यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 150 दिनों की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी। देश के 22 शहरों में रैलियां होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here