Keshakal Accidents: निर्वाचन कर्मियों के परिजन को एक-एक करोड़ देने की मांग

0
256

केशकाल: आज तडक़े कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहीगांव के समीप बोलेरो और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कोंडागांव से चुनाव कार्य समाप्त कर वापस घर लौट रहे 3 शिक्षकों की मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक दुर्घटना के बाद भाग गया।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम बहीगांव के समीप बुधवार तडक़े करीब 4.30 बजे बोलेरो और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमें कोंडागांव से निर्वाचन कार्य समाप्त कर वापस घर लौट रहे तीन शिक्षकों में शिवकुमार नेताम (बेड़मा) एवं संतराम नेताम (फरसगांव) की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक शिक्षक हरेंद्र उईके गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हेें केशकाल अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

शिक्षक शिवकुमार नेताम बोलेरो चला रहा था। यह गाड़ी भी उनकी थी। शिवकुमार नेताम का शव बोलेरो में बुरी तरह फंस गया था। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया । तीनों शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि आरोपी ट्रक चालक दुर्घटना के बाद भाग गया। केशकाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here