खैरागढ़: विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Must Read

खैरागढ़, 07 फरवरी 2023 : जिले एवं राज्य के बाहर अध्ययनरत (जिले के निवासी) जो शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज, आई. टी. आई. एवं पॉलिटेक्निक, डाइट में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2022-23 मे छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही विभागीय वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in// पर ऑनलाईन कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु तिथि में वृद्धि किया गया है। विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने एवं सेंशन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित किया गया है।

केसीजी के प्रभारी सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त उक्त जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथिं के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक, सेंशन ऑर्डर लॉक अथवा भुगतान करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।

उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था स्वयं जिम्मेदार होंगे। वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles