कोरबा: इनकम टैक्स फ़ाइल करने के लिए DDO के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को फॉर्म 16 देना अनिवार्य है जिससे कर्मचारियों के द्वारा तय समय मे आई टी आर दाखिल किया जा सके इस असेसमेंट ईयर में 30 जुलाई अंतिम तारीख है ,परंतु कोरबा जिले के हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यो के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी यथा लेक्चरर,शिक्षक,सहायक शिक्षक विज्ञान,व्यायाम अनुदेशक,सहायक ग्रेड 02,03,भृत्यों को फॉर्म 16 प्रदान नही किया जाता बल्कि अधिकांश विद्यालयों में देने के बदले पैसे की मांग की जाती है.
जबकि विद्यालयों में कार्यालयीन कार्य के लिए आबंटन एवम कंप्यूटर ,प्रिंटर मौजूद है इसके बाद भी DDO की लापरवाही,अकर्मण्यता समझ से परे है ऐसा होना सरासर अन्याय है ।संगठन को अभी लगातार इस संबंध में शिक्षको से शिकायत प्राप्त हुई है ये शासकीय कार्यो में बरती जाने वाली घोर लापरवाही है संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है.
प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल,प्रांतीय संगठन मंत्री काजी रुखसार हुसैन, जिला अध्यक्ष नित्यानंद यादव,कार्यकारी जिला अध्यक्ष बल्लभ दास वैष्णव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बयान दिया कि यदि DDO के द्वारा फॉर्म 16 प्रदाय नही किया जाता तो ऐसे प्राचार्यो एवम DDO की जानकारी प्राप्त कर कलेक्टर महोदय से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग संगठन के द्वारा की जावेगी.