spot_img
HomeBreakingकोरिया : कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर शासकीय भूमि से हटाया गया...

कोरिया : कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

कोरिया 15 जून 2024 : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार पटना ने ग्राम पुटा में हाई स्कूल व खेल मैदान की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में पहुँची अतिक्रमण रोधी दस्ते ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये अहाता को जेसीबी की मदद से ढहा दिया है।

गौरतलब है कि ग्राम अंगा में शासकीय भूमि नही होने के चलते पड़ोस के गांव पुटा में शासकीय हाई स्कूल अंगा का निर्माण 8 वर्ष पूर्व किया गया था तथा स्कूल के खेल मैदान के प्रयोजन से शासकीय भूमि को चिन्हित किया गया था। जिस पर गांव के ही दिगम्बर नाई पिता रामकृपाल नाई ने अवैध कब्जा किया था।

जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी, और ग्रामीणों को शिकायत के बाद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तहसीलदार उमेश कुशवाहा ने शासकीय भूमि खसरा नम्बर 1249 में रकबा 1.67 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। ताकि उक्त शासकीय भूमि का उपयोग खेल मैदान के रूप में किया जा सके।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img